हत्यारोपित कैदी की इलाज के दौरान मौत
मृतक कैदी सदर प्रखंड के पंडितपुर का रहनेवाला था, 2018 से काट रहा है सजा




न्यूज विजन । बक्सर
केंद्रीय कारा में बंद हत्यारोपी कैदी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। वहीं मृतक के बेटे ने जेल प्रशासन और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मामूली बुखार ने उनके पिता की जान ले ली अगर पिता का सही समय पर इलाज हुआ रहता तो आज वह जीवित रहते लेकिन जेल प्रशासन यह कह कर अपनी नाकामी छिपा रही है।








मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पंडित पुर के निवासी राजकुमार पंडित पिता यदुवंश पंडित उर्फ लाल पंडित हत्या के आरोप में 2018 से जेल में बंद थे । 24 मार्च 2022 को उन्हें रोहतास जिले के बिक्रमगंज जेल से बक्सर केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया था। 8 जून को जेल प्रशासन के द्वारा तबीयत बिगड़ने की सूचना परिजनों को दी गई थी।
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र चंद्र सिन्हा ने कहा कि इलाज के दौरान कोई कोताही नहीं बरती गई है। उन्हें बेहतर इलाज प्रदान किया गया है लापरवाही बरतने का आरोप बेबुनियाद है। कैदी की मौत कैसे हुई इस बात की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मिल जाएगी।



