स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उप निदेशक ने चौंगाई पीएचसी का किया निरीक्षण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉक्टर अखिलेश कुमार द्वारा जिले के डुमरांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौंगाई का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर आए मरीजों से पूछताछ किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लिए।








निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉक्टर अखिलेश कुमार द्वारा अलग-अलग कई मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली गयी। वही आरडीडी के साथ टीम में राज्य डाटा विश्लेषण पदाधिकारी कुणाल कुमार व अन्य अधिकारी शामिल रहे। जिनके द्वारा गहन जांच एवं पूछताछ की गई। वही ओपीडी में मिलने वाली सेवाओं रजिस्ट्रेशन, जांच, दवा, डॉक्टर का मरीज के प्रति व्यवहार का भी स्थिति जानने की कोशिश आरडीडी द्वारा की गई। मरीजों से जानकारी लेने के पश्चात बेहद संतुष्ट दिखे तथा सभी कर्मचारियों को ड्रेस कोड एवं आई कार्ड तथा शूज के साथ वेल ड्रेस रहने का निर्देश दिए। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मितेंद्र कुमार एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक चिंतामणि द्वारा उपनिदेशक महोदय को संयुक्त रूप से जानकारी दी गई। अंतः कक्ष की सेवाओं एवं दवा की उपलब्धता के बारे में बताया गया। प्रसव कक्ष का निरीक्षण तथा शिशु यूनिट का निरीक्षण भी किया गया। वहीं उपस्थित नागरिकों एवं मरीज द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर के साथ अन्य डॉक्टर की आरडीडी से मांग की गई। इसके अलावा एक्सरे एवं अल्ट्रासाउंड की सेवाओं की भी मांग की गई।



