भाजपा प्रचार की पार्टी बन गयी है 2014 से अबतक कोई भी किया हुआ वादा पूरा नहीं किया : श्रीभगवान कुशवाहा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
दिल्ली की सरकार ने 2014 से लेकर अबतक तकरीबन जितनी घोषणा किया उसे घोषणा पर कोई अमल नहीं हुआ चाहे वह बेरोजगारी का सवाल हो या दो करोड़ नौकरी देने का सवाल हो या किसानों को ऋण माफ़ करने के सवाल हो या फिर स्मार्ट सिटी बनाने का सवाल हो कोई भी किया हुआ वादा अबतक पूरा नहीं किया। उक्त बातें पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीभगवान कुशवाहा ने गुरुवार को परिसदन में प्रेसवार्ता के दौरान कहा।











उन्होंने कहा की युवा जदयू के कार्यकारणी के विस्तार कार्यक्रम हुए जिले के एक युवा साथी रहे प्रेम कुशवाहा के निधन पर उनके परिजनों से मिलने के लिए बक्सर आये हुए है। कुशवाहा ने कहा की बिहार सरकार ने जातीय जनगणना कराया जो फलाफल हुआ जो रिपोर्ट आए उसे रिपोर्ट के आलोक में नीतीश कुमार के सरकार ने सभी वर्गों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया और आरक्षण के प्रावधान का जो सर्वे में आर्थिक रूप से कमजोर लोग है उनको भी सफल बनाने के लिए जीवकोपार्जन करने के लिए राज सरकार ने प्रत्येक लोगों को दो लाख रुपया देने का ऐलान किया। बल्कि एलान ही नहीं किया सरकार के वित्त विभाग में नोटिफाई करके नोटिफिकेशन कर दिया गया। वही उन्होंने कहा की भाजपा प्रचार की पार्टी बन गयी है बिहार सर्कार की उपलब्धियों को भी प्रचार के माध्यम से अपनी योजना बताकर वाहवाही लुटते रहती है। हम लोग प्रचार नहीं करते है काम करते हैं। प्रेसवार्ता के मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, संजय सिंह राजनेता, राजेश कुशवाहा, प्रेम मिश्रा, श्रीकांत कुशवाहा, जदयू महिला जिलाध्यक्ष हिंगमनी समेत अनेको जदयू नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

