OTHERS

जदयू द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर नगर में निकाली गई साइकिल रैली

नगरवासियों को सत्यापन करवाने का दिया गया संदेश

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के आह्वान पर मंगलवार को जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों, प्रखंडों और पंचायत स्तर तक आयोजित किया गया। इसी क्रम में बक्सर में जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में शहर के अंबेडकर चौक से रैली का शुभारंभ हुआ।

 

रैली में सैकड़ों की संख्या में पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और युवा साथी साइकिलों के साथ शामिल हुए। यह रैली नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुनः अंबेडकर चौक पर आकर संपन्न हुई। नगर भ्रमण के दौरान जदयू नेताओं ने शहरवासियों से संवाद किया और सभी मतदाताओं से अपने वोटर लिस्ट में नामों का सत्यापन कराने की अपील की। जदयू नेताओं ने लोगों को समझाया कि कोई भी मतदाता बहकावे में न आए और मतदाता सूची में अपना और अपने परिवार के सभी योग्य सदस्यों का नाम अवश्य सत्यापित कर लें। उन्होंने कहा कि सही नाम कटने न पाएं और किसी भी तरह के फर्जी नाम मतदाता सूची में न जुड़ने पाएं, इसके लिए सभी जागरूक रहें और मतदान की अहमियत समझें।

 

इस अवसर पर जदयू जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यगण, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से जिन नेताओं ने रैली में भाग लिया उनमें वरिष्ठ राजनेता संजय सिंह, हिंगमणी, मोहन चौधरी, अरुण सिंह, दिनेश सिंह, रवि राज, जितेंद्र सिंह, आजाद सिंह राठौर, संजय चौधरी, भोला यादव, पिंटू ठाकुर, विश्वनाथ पासवान, टूना राम, राजेश कुशवाहा, प्रभु गोड़, प्रेम मिश्रा, मोहित कुशवाहा, बिनोद ठाकुर, मंटू ठाकुर, निर्मल पासवान, सुरेंद्र कुशवाहा, संजय कुशवाहा और राजेश गुप्ता समेत अनेकों पार्टी के पदाधिकारी और युवा साथी शामिल हुए।

कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी का उद्देश्य हर मतदाता को उसके अधिकार के प्रति जागरूक करना है ताकि लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी जदयू इस तरह के जन-जागरूकता अभियान जारी रखेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button