सीएसपी संचालक से लूट का हुआ उद्भेदन, चार गिरफ्तार
लूट के 32 हजार रुपए, पांच मोबाइल और दो बाइक भी हुई बरामद




न्यूज विजन | बक्सर
जिले के कृष्णाब्रह्म पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल किया है। थाना क्षेत्र में बीते 3 अगस्त काे सीएसपी संचालक से हुए लूटकांड का उदभेदन कर लिया। पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल चार अपराधियाें काे महज चार दिनों में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियाें के पास से लूट के 32 हजार रुपए के साथ घटना में प्रयुक्त दो बाइक और पांच माेबाइल बरामद किया है। पुलिस टीम घटना में शामिल अन्य अपराधियाें के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी कर रही है।
सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित कर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि 3 अगस्त काे सीएसपी संचालक सुबाेध रंजन लाल से हथियार के बल पर करीब 3 लाख 68 हजार रुपए लूट लिए। सीएसपी संचालक डुमरांव बैंक से पैसा की निकासी कर कठार अपने सीएसपी पर जा रहे थे। उसी दाैरान हथियार के बल पर अपराधियाें ने लूट की वारदात काे अंजाम दिया। घटना के बाद कृष्णाब्रह्म थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। घटना के बाद डुमरांव एसडीपीओ अशफाक अंसारी के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी शुरु कर दी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुराना भाेजपुर चाैक से स्थानीय गांव के राकेश चाैधरी के पुत्र विशाल चाैधरी और जगनारायण सिंह के पुत्र सुनील कुमार काे गिरफ्तार कर लिया। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए औद्योगिक थाना क्षेत्र और टाउन थाना क्षेत्र के बारी टाेली निवासी गाेविंद प्रसाद के पुत्र विक्रम कुमार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआरी गांव के नारद सिंह के पुत्र कृष्णा कुमार उर्फ सूर्या काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट के 32 हजार रुपए बरामद किया गया। वहीं घटना में प्रयुक्त यामाहा बाइक और पांच माेबाइल भी पुलिस ने बरामद किया। पुलिस आरोपिताें के पास से मिले माेबाइल काे खंगाल रही है। पुलिस अपराधियाें के गिराेह काे पकड़ने का प्रयास कर रही है। छापेमारी टीम में डुमरांव एसडीपीअाे के साथ कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संताेष कुमार, नया भाेजपुर ओपी प्रभारी सुबाेध कुमार, डीआईयू प्रभारी युसुफ अंसारी, नीतिश कुमार, राधामाेहन सिंह और डीआईयू व कृष्णाब्रह्म थाना के जवान थे।

