सिमरी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि और उप प्रमुख पर जानलेवा हमला
पंचायत समिति की बैठक समाप्ति के कुछ देर बाद प्रखंड परिसर में हुई घटना




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के सिमरी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि और उप प्रमुख पर जानलेवा हमला हुआ है। स्कॉर्पियो पर सवार होकर आए आधा दर्जन से अधिक अज्ञात अपराध कर्मियों ने उन्हें दिनदहाड़े ब्लॉक परिसर में ही हॉकी स्टिक और लाठियों से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया गया। गंभीर हालत में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल चिंताजनक स्थिति में उनका इलाज चल रहा है। अपराध कर्मियों ने उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए हैं। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरी प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक की गई जिसमें विपक्षी लोगों के द्वारा नियमों की अवहेलना का आरोप लगाया जा रहा था। हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी सदस्यों को गाइड लाइन दिखाई और कहा विकास कार्यों में कहीं से भी नियमों की अवहेलना नहीं हो रही और फिर बैठक समाप्ति के पश्चात सभी सदस्य अपने अपने घरों को चले गए। लेकिन प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक और उप प्रमुख चंदन कुंवर प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष में जाकर बैठ गए। करीब 3:30 बजे जैसे ही वह बीडीओ के चेंबर से निकलकर घर जाने के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में पहुंचे स्कॉर्पियो में सवार आधा दर्जन लोग उतरे और ताबड़तोड़ लाठियों और हॉकी स्टिक से पीटकर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों लहूलुहान होकर परिसर में ही गिर गए जिसके बाद स्कॉर्पियो पर सवार होकर सभी आसानी से भाग निकले।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बैठक के बाद पुलिस फोर्स भी थाने में चली गई कुछ देर के बाद जब प्रमुख निकले तो अपराधियों को मौका मिल गया और उन्होंने प्रमुख प्रतिनिधि और उप प्रमुख के साथ जमकर मारपीट की उन्होंने प्रमुख प्रतिनिधि की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए।








वही सिमरी प्रखंड प्रमुख प्रियंका पाठक ने कहा कि प्रखंड कार्यालय से कुछ ही दूरी पर थाना है। पुलिस को इस बात की सूचना तुरंत ही प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा दी गई लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची और अपराधी घटना को अंजाम देते रहे। बाद में वह स्कॉर्पियो पर सवार होकर भाग निकले। उन्होंने किसी सत्यनारायण दूबे और उनके पुत्र पर हमले का आरोप लगाया है।
वही सदर अस्पताल में पति के इलाज के लिए पहुंची प्रखंड प्रमुख प्रियंका पाठक अपने समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गई और सिमरी थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है।

