OTHERS
सिद्धाश्रम सेवा सदन में 16 एवं 17 जनवरी को मुफ्त नेत्र जांच शिविर का होगा आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के बाईपास रोड शनिचरा बाबा के सामने सिद्धाश्रम सेवा सदन में 16 एवं 17 जनवरी को निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर डॉ गिरिजा तिवारी एवं डॉ आर एन तिवारी के संयोजन में आयोजित किया गया है। जिसमें जिले के प्रमुख चिकित्सकों द्वारा नेत्र जांच कर उचित सलाह दिया जायेगा।










जाँच शिविर से सम्बंधित जानकारी देते हुए रोटेरियन सौरव तिवारी ने बताया की जिले के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एच एन पांडेय और डॉ निधि प्रियदर्शनी द्वारा जिले के लोगों का मुफ्त आँखों का जांच किया जायेगा। इसके लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा। शिविर में सुबह 9 बजे से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी वही 11 बजे से नेत्र जांच किया जायेगा जो की मरीजों के आने तक चलता रहेगा।

