सिद्धनाथ घाट के समीप फैमिली कोर्ट व अन्य भवनों का हुआ शिलान्यास
हाई कोर्ट पटना के निरीक्षी न्यायाधीश ने किया वर्चुअल शिलान्यास




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को हाईकोर्ट पटना निरीक्षी न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण कुमार झा द्वारा फैमिली कोर्ट, आवास व अन्य भवनों का शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया गया।








नगर सिद्धनाथ घाट स्थित पुराना जिला जज आवास परिसर में रविवार को सुबह 9 बजे फैमिली कोर्ट, प्रधान न्यायाधीश का क्वार्टर सह निवास, के अलावा 20 न्यायिक पदाधिकारी आवास, 60 कर्मचारी आवास का वर्चुअल माध्यम से हाईकोर्ट पटना निरीक्षी न्यायाधीश द्वारा किया गया। वही उद्घाटन के मौके पर आयोजित समारोह में अतिथियों का स्वागत जिला एवं सत्र न्यायाधीश बक्सर आनंद नंदन सिंह ने किया।


न्यायिक पदाधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधिक सेवा प्राधिकार भवन के समीप फैमली कोर्ट व प्रधान न्यायधीश फैमली कोर्ट आवास के साथ 20 न्यायिक पदाधिकारियों के आवास का निर्माण किया जाना है। वही पुरानी कचहरी परिसर में 60 कर्मचारी का आवास निर्माण होगा। सिद्धनाथ घाट के समीप 10 न्याययिक पदाधिकारी के आवास का निर्माण होना सुनिश्चित किया गया है। शिलान्यास समारोह का संचालन न्यायिक दंडाधिकारी शुभम त्रिपाठी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रधान न्यायधीश फैमली कोर्ट आशुतोष कुमार झा ने किया। मौके पर डीएम अंशुल अग्रवाल, एसपी मनीष कुमार समेत अन्य न्यायिक पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

