सावन की पहली सोमवारी को शहर के सभी शिव मंदिरों में शिव भक्तों का उमड़ा सैलाब
शहर के नाथ मंदिर और रामेश्वर नाथ मंदिर में अहले सुबह से शिवभक्तों की लगी कतार




न्यूज विजन | बक्सर
सावन के पवित्र माह के पहले सोमवारी को शहर के चरित्रवन स्थित नाथ बाबा मंदिर, रामरेखा घाट स्थित रामेश्वरनाथ मंदिर, सोहनीपट्टी गौरीशंकर मंदिर और बाजार समिति रोड पातालेश्वर नाथ मंदिर समेत शहर व ग्रामीण क्षेत्र के अनेकों शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ जलाभिषेक हेतु दिनभर उमड़ती रही। ज्यादातर शिवभक्तों द्वारा नाथ घाट एवं रामरेखा घाट से जल भरकर सोमवार को यहां जलाभिषेक किए। इसके साथ चहुंओर शिव शक्ति धार्मिक गीतों की गूंज से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है।

शहर के चरित्रवन गंगा तट पर स्थित नाथ बाबा मंदिर में अहले सुबह से शिव भक्त हर-हर भोले, बोलबम के नारे से शिवालयों को गुंजायमान कर रहे थे। गंगा से जल लेकर श्रद्धालु मंदिर में कतारबद्ध होकर जलाभिषेक के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। लगभग आधे एक घंटे बाद मंदिर में प्रवेश मिल जा रहा था और जलाभिषेक कर रहे थे। मंदिर गेट पर श्रद्धालुओ के लिए बेलपत्र, भांग, धतूरा, दूघ आदि की दुकानें सजी हुई थी। जहां श्रद्धालुओं द्वारा शिव लिंग पर जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना किया जा रहा था। जिसमें युवतीयो और महिलाओं की अधिक संख्या देखी गई। वही शिव भक्ति के गीतों से सारा वातावरण भक्तिमय लग रहा था।
वही स्थिति नगर के रामरेखा घाट स्थित रामेश्वरनाथ मंदिर में रहा जहां श्रद्धालु गंगा नदी से जल लेकर मंदिर परिसर में पहुंच रहे थे और भगवान श्रीराम द्वारा स्थापित शिवलिंग को जलाभिषेक कर रहे थे, सर्वप्रथम महिला श्रद्धालु बेलपत्र लेकर मंदिर परिसर में बैठकर पत्तो पर राम राम लिखकर मंदिर में प्रवेश कर रही थी। जहां जलाभिषेक कर बेलपत्र चढ़ा शिव की आराधना करते दिख रही थी। जिसके पश्चात नंदी को बेलपत्र चढ़ा जलाभिषेक किया जा रहा था वही युवतियां व महिलाएं नंदी के कानो में मन्नत की बात कहती थी। मंदिर समिति द्वारा भी श्रद्धालुओ की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाता था।
वैसा ही स्थिति नगर के सोहनी पट्टी स्थित गौरी शंकर मंदिर में भी श्रद्धालुओ की काफी भीड़ थी। जहा मंदिर समिति के लोगो द्वारा जलाभिषेक के लिए बारी बारी से लोगो को प्रवेश दिया जा रहा था ताकि मंदिर के गर्व गृह में ज्यादा भीड़ न हो। इसके अलावा पातालेश्वरनाथ मंदिर, नौलखा मंदिर के समीप पंचमुखी शिव मंदिर, सिविल लाइन स्थित सिद्धनाथ बाबा मंदिर, प्रखंड परिसर स्थित शिवालयों में भी शिव भक्तों की भीड़ लगी रही।









