OTHERS
साबित खिदमत फाउंडेशन और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को साबित खिदमत फाउंडेशन और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर इकाई द्वारा अस्पताल परिसर में डॉ दिलशाद आलम द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके पूर्व पहले चरण में सदर प्रखंड के तुर्कपुरवा, राजपुर प्रखंड के धनसोई और चौसा में अभियान चलाया गया था।








बक्सर में करीब 500 लोगों के बीच विभिन्न पोस्टर और बैनर के जरिए बिहार प्रदेश सचिव डॉक्टर दिलशाद और सदस्यों ने जागरूकता अभियान चलाया। समाज के हर क्षेत्र में कार्य करने वाली टीम ने इसे जिले की कोने कोने में जागरूक करने को लेकर कमर कस ली है। मौके पर मनोज, नसीर, ब्यूटी कुमारी, मनीष कुमार, सोनम, अंजली, नसीम, हरे शंकर, डॉक्टर मनीष कुमार, रुकसाना आदि सहित अनेकों सदस्य मौजूद रहे।



