सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड में मनाई गई संत रविदास की जयंती
संत रविदास अपने महान विचार और कर्म को ही पूजा मानते हुए इतिहास में स्वर्णिम स्थान बनाया : बिमल पांडेय




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को शहर के सिविल लाइन स्थित सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड में महान संत, समाज सुधारक व कवि, संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती एक प्रेरणा व श्रद्धा के साथ मनाई गई। उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया।










जयंती समारोह के मौके पर प्रधानाचार्य विमल पांडेय ने संत रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस तरह विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने अपने महान विचार और अपने कर्म को ही पूजा मानते हुए इतिहास में स्वर्णिम स्थान बनाया उसे हर एक विद्यार्थी को आत्मसात कर अपने जीवन में उतारना चाहिए ताकि आप सभी भैया बहन कल देश और समाज के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाएं। आचार्य नरेंद्र प्रताप सिंह ने उनके जीवन की घटनाओं व विभिन्न पहलुओं से भैया बहनों को अवगत कराया, जयंती प्रमुख आचार्य कुणाल कुमार ने भी भैया बहनों को कमियों में रह कर पछताना नहीं बल्कि इस महान संत के जीवन से सीख लेकर सफलता के बुलंदी छूने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में भैया बहनों के साथ साथ सभी आचार्य दीदी जी ने उल्लास के साथ सहभागिता निभाई तथा भजन गीत की भी प्रस्तुति दी गई।

