OTHERS

सदर प्रखंड के नदाँव पंचायत के सचिव के तबादला रोकने को लेकर वार्ड सदस्यो ने बीडीओ को दिया पत्र

न्यूज विजन । बक्सर
सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत नदाँव के वार्ड सदस्यों का समुह बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को पंचायत में नव पदस्थापित सचिव ज्वाला प्रसाद सिंह का तबादला रोकने के लिए आवेदन दिए है। जिसमे कहा गया है की आखिर क्या स्थिति आ गई की पदस्थापन के एक माह भी पूरा नहीं हुआ और पुनः इनको तबादला कर पुराने पंचायत सचिव को लाने का प्रयास किया जा रहा है। ज्वाला प्रसाद अगर हमलोगो के पंचायत में रहेंगे तो निश्चित रूप से सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर बेहतर कार्य होगा जिससे आम जनता को काफी फायदा होगा।

बीडीओ को दिया गया आवेदन
वही आवेदन देनेवाले लोगो में वार्ड सदस्य और प्रतिनिधि मंटू कुमार”बबुआ जी”, मनीष यादव, पंकज दुबे, प्रमोद चौहान, रामाआशीष सिंह, संजय कुमार, ददन राम, पिंटू राजभर, राजू पासवान, शिवदयाल प्रजापति, निरंजन चौहान, दीपू ठाकुर, अजय चौहान लोग शामिल हुए!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button