श्रावणी मेला को लेकर डीएम ने ब्रह्मेश्वर मंदिर का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश




न्यूज विजन । बक्सर
शनिवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर परिसर में हो रहे निर्माण कार्य एवं श्रावण मास के दौरान मंदिर परिसर में विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षा की गई।
निरीक्षण के क्रम में कार्य की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए डीएम ने कनीय अभियंता एवं संवेदक को ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं मानकों के अनुरूप यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। श्रावणी मेला के अवसर पर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में विधि व्यवस्था संधारण के बिंदु पर समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पोखरे की साफ-सफाई, बैरिकेटिंग, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं के मंदिर परिसर में कतार प्रबंधन के बिंदु पर अनुमंडल पदाधिकारी डुमराव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमराव, सिविल सर्जन बक्सर, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ब्रह्मपुर को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही मंदिर परिसर अवस्थित पोखरे को श्रद्धालुओं द्वारा गंदगी न फैलाएं के संबंध में सूचना पट्ट लगाने का निर्देश दिया गया। पोखरे के आस पास गोताखोर एवं नाविक की व्यवस्था तथा खतरे के निशान को लेकर बैरिकेटिंग कराने का निर्देश दिया गया।
डीएम ने मंदिर परिसर के सामने जिला परिषद एवं बिहार सरकार की जमीन पर दुकानदारों के लिए प्लेटफार्म/शेड, वाहन पार्किंग एवं डीलक्स शौचालय आदि के निर्माण हेतु कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर को नजरी नक्शा का अवलोकन करते हुए तदनुसार प्राक्कलन तैयार करने को कहा गया।

