श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला सम्मेलन में पत्रकारों व अतिथियों डॉ शिवजी सिंह ने किया सम्मानित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
पिप्पली बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड और रूद्रदेव फार्मास्यूटिकल्स द्वारा जिले के एमपी हाईस्कूल परिसर में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन बक्सर शाखा द्वारा आयोजित सम्मेलन सह गोष्ठी में बिहार प्रदेश व दिल्ली से आये यूनियन के पत्रकार साथियों, अतिथियों व आयोजन समिति के पदाधिकारियों व दिवंगत पत्रकार के परिजनों को सम्मानित किया गया।








पिप्पली बायोटेक के निदेशक डॉ शिवजी सिंह ने कहा की जिले के गौरव की बात है की श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा आयोजित सम्मेलन में देश के नामचीन पत्रकारों के साथ जिले के सभी प्रखंडों और जिला मुख्यालय के पत्रकार साथी एक साथ जुटे हुए है। वैसे में उन्हें सम्मानित करने का हमको मौका मिला काफी गौरव की बात है। शिवजी सिंह द्वारा सर्वप्रथम एडीएम कुमारी अनुपम सिंह, यूनियन के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर, यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर मोहन प्रसाद, बिहार प्रदेश महासचिव कमलकांत सहाय, सदस्य शिवेंद्र नारायण सिंह दिल्ली, के अलावा दिवंगत पत्रकारों के परिजनों में डुमरांव के पत्रकार स्व. शिवजी पाठक के पुत्र अम्बरीष पाठक, स्व. विवेक कुमार सिन्हा की पत्नी नीतू कुमारी, स्व. कुमार नयन के पुत्र प्रशांत कुमार व अनुराग कुमार, स्व. संजीव कुमार सोनू की पत्नी सुमन कुमारी। स्व. श्रीमन नारायण पांडेय के पुत्र मनोरंजन पांडेय एवं संजीत उपाध्याय के भाई अमित कुमार उपाध्याय शामिल रहे। इसके अलावा आयोजन समिति के चंद्रकांत निराला, आलोक कुमार, गुलशन सिंह, अजय राय, पंकज कमल व राजू ठाकुर शामिल रहे।




