श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला सम्मेलन में सम्मानित हुए दिवंगत पत्रकारों के परिजन
वरिष्ठ पत्रकार व जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये पत्रकार भी हुए सम्मानित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के एमपी उच्च विद्यालय परिसर में बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शाखा बक्सर के तत्वावधान आयोजित जिला सम्मेलन के दौरान जिले के दिवंगत पत्रकार के परिजनों को उद्घाटनकर्ता व मुख्य अतिथि द्वारा मोमेंटो अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। साथ ही सेवा निवृत हो चुके वरिष्ठ पत्रकार साथियों को भी सम्मानित किया गया।










दिवंगत पत्रकारों के सम्मानित होनेवाले में डुमरांव के पत्रकार स्व. शिवजी पाठक के पुत्र अम्बरीष पाठक, स्व. विवेक कुमार सिन्हा की पत्नी नीतू कुमारी, स्व. कुमार नयन के पुत्र प्रशांत कुमार व अनुराग कुमार, स्व. संजीव कुमार सोनू की पत्नी सुमन कुमारी। स्व. श्रीमन नारायण पांडेय के पुत्र मनोरंजन पांडेय एवं संजीत उपाध्याय के भाई अमित कुमार उपाध्याय शामिल रहे।
इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार रहे रामेश्वर प्रसाद वर्मा, मुखदेव राय और डॉ अरुण मोहन भारवि को सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिले के सभी क्षेत्रों से आये पत्रकार साथियों को भी सम्मानित किया गया।

