OTHERS

शिक्षा, नारी शक्ति को सम्मान और आर्मी के जीवन पर समर्पित रहा ग्लोबल विजडम स्कूल का 6 ठा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से पेड़ बचाओ और हरियाली लाओ का दिया गया सन्देश 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर

शनिवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में ग्लोबल विजडम स्कूल का 6 ठा  वार्षिकोत्सव उत्साहवर्धक के साथ मनाया गया। जिसका शुभारंभ निर्देशक प्रकाश पाण्डेय, उप निदेशक अमित पांडेय और प्रधानाचार्य निशा राय के साथ  मुख्य अतिथि एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा एवम डॉ पीके पांडेय, डॉ श्रवण तिवारी, वर्षा पांडेय और शिक्षक गण द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा और रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ श्रवण तिवारी को निदेशक प्रकाश पाण्डेय द्वारा रुद्राक्ष का माला, मोमेंटो और साल के साथ सम्मानित किया गया। अन्य गणमान्य अतिथियों को उप निदेशक अमित पांडे द्वारा डॉक्टर पीके पांडेय को बुके और शाल के साथ सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा अदभुत स्वागतम गीत प्रस्तुत करके अतिथियों का मन मोह लिया। इसी क्रम में कार्यक्रम में उप निदेशक अमित पांडेय के भाषण बच्चों को ऊर्जा भर दिया उनके द्वारा कुछ रोचक बातें जो इसी उदय पर कुछ छोटी पंक्ति कह कर

” ज्ञातव्य के ज्ञान का उदय,
प्रारब्ध के उत्थान का उदय.
इस गुलकंद के मर्तबान का उदय,
आपस में परस्पर सम्मान का उदय,
मैं को छोड़ हम का उदय,
हमारे ग्लोबल विजडम का उदय ”


वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हरेक वर्ग के बच्चे ने शिक्षा पर कार्यक्रम, नारी शक्ति और उनको सम्मान के ऊपर कार्यक्रम, आर्मी के जीवन पर कार्यक्रम ये सभी कार्यक्रम और नृत्य समाज में अलख जगाने के लिए हुआ। इस मौके पर गणमान्य राजेंद्र पांडे, मोती पांडे, योगेन्द्र पांडे, माला पांडेय, शोभा पांडे और वर्षा पांडे को प्रधानाचार्य निशा राय ने शाल ,रुद्राक्ष का माला और बुके देकर स्वागत किया गया। रंगारंग कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रम को बच्चों के द्धारा अदभुत प्रस्तुत किया गया इसमें समाज को संदेश भी दिया पेड़ बचाओ और हरियाली लाओ।


बच्चों के द्धारा एक आधुनिक रॉबर्ट ड्रामा की प्रस्तुति जो आज प्रत्येक देश आज आविष्कार कर रहा है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य निशा राय ने ”उदय” कार्यक्रम को बहुत अच्छी प्रस्तुति अपनी वक्तव्य से चार चांद लगा दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button