शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में ब्रह्मपुर व चौगाई के शिक्षको ने दिया धरना




बक्सर। शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 22 मई से आरंभ धरना के तीसरे दिन की अध्यक्षता बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार चौबे एवं संचालन चौगाई प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ने किया।
बुधवार को धरना कार्यक्रम का नेतृत्व ब्रह्मपुर एवं चौगाई दोनों प्रखंडों ने संयुक्त रूप से किया। जिला सचिव शंकर प्रसाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी शिक्षक संगठित है और अपनी संगठित ताकत से आंदोलन को मजबूत करते हुए अपने अधिकार को हासिल करेंगें। राज्य कार्यसमिति सदस्य अशोक कुमार राय ने कहा कि सरकार हम शिक्षकों के साथ किए गए वादे के अनुसार हमें राज्य कर्मी का दर्जा दे अन्यथा सरकार को आगामी चुनावों में हमारे आक्रोश को झेलना पड़ेगा। ब्रह्मपुर प्रखंड अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि बरसों से पढ़ा रहे और विभिन्न परीक्षाओं से गुजर चुके हम शिक्षकों के साथ सरकार न्याय करें। राज्य पार्षद सुनील कुमार ने कहा कि अंतिम समय तक अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे डुमरांव अनुमंडल सचिव रविकांत कुमार ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं करती है तो हम अपनी संगठित ताकत का प्रयोग सरकार के खिलाफ आगामी चुनाव में करेंगे। धरना में संजीत कुमार, अमरनाथ पांडे, लक्ष्मण सिंह, संजय कुमार अरुण, चन्दन कुमार राय,शेषनाथ दुबे, मिथिलेश कुमार, अखिलेश्वर कुमार, अभय कुमार, अभय सिंह, संजय कुमार उपाध्याय, सुशील कुमार, अनिल कुमार, राजेश कुमार ,भीम कुमार, सुभाष, टिंकू, परवेज आलम, विकास, लाल साहेब, ने संबोधित किया। धरना में जिला सहित दोनों प्रखंडो के सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

