शाहाबाद दुग्ध उत्पादन सहयोग संघ द्वारा एक दिवसीय किसान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के इटाढ़ी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़कागांव गाँव मे शाहाबाद दुग्ध उत्पादन सहयोग संघ लिमिटेड, आरा द्वारा बड़कागांव दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सहयोग से एक दिवसीय किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जवाहिरी माँ मंदिर परिसर में सीडी प्रभारी डुमराव, उमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में की गयी।











जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के सात निश्चय पार्ट 2 के तहत कार्यक्रम मे किसानो को पथ पर्यवेक्षक राजेन्द्र प्रसाद एवं सीडी प्रभारी डुमराव, उमेश प्रसाद सिंह द्वारा उपस्थित किसानो को पशुपालन, समिति संचालन, पशु प्रबंधन एवं सहकारिता से सम्बंधित बारीकीयों पर प्रकाश डाला गया। ठंढ के मौसम मे पशुओ पर पड़ने वाले प्रभावों को रेखाकित करते हुए उन्हें ठंढ से बचाने के उपाय भी बताये गये। इस अवसर पर बड़कागांव समिति के सचिव अजय कुमार सिंह, बिनोद पाण्डेय, प्रमोद साह, राजकुमारी देवी, ज्याविंद पाठक, भीम यादव, रविंदर यादव, भीम पासवान, डब्लू यादव सहित अन्य पशुपालक उपस्थित थे।

