पाथवेज वर्ल्ड स्कूल डुमरांव में आई कैंप का आयोजन, 222 बच्चों का हुआ जांच




न्यूज विजन। बक्सर
पाथवेज वर्ल्ड स्कूल डुमरांव के दूसरे शाखा राज हाई स्कूल के सामने शनिचरा मंदिर के पास बिहार सेंट्रल स्कूल परिसर में आई कैंप का आयोजन विजन नेत्रालय डुमरांव के द्वारा डॉक्टर विपिन कुमार की टीम के डॉक्टर प्रभुनाथ सिंह, डॉक्टर सौरव कुमार, अरमान खान टेक्नीशियन आजाद कुमार यादव, अमृता ओझा के द्वारा क्लास 7 तक के 222 बच्चों का और 77 पेरेंट्स एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और बाहर की आम जनता का भी आंखों का चेकअप आधुनिक मशीन यंत्र और तकनीक के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुरुआत डिप्टी डायरेक्टर उर्मिला सिंह और नेहा सिंह के द्वारा डॉक्टर को सम्मानित करके किया गया। जिसमें स्कूल का प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र प्रदान किया गया। रेशम केसरी ने कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए कहा कि इससे बच्चों की शारीरिक मानसिक विकास होता है। वक्त रहते अगर रोग का पता चल जाए तो कष्ट कम होता है और उसकी जड़ से समाप्त किया जा सकता है। विद्यालय के व्यवस्थापक डॉ आर राघवन ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है और इस तरह की कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है सेवा की भावना से किए गए कार्य हमेशा समाज को नई दिशा देते हैं समाज में इस तरह के कार्यों में लोगों को आगे बढ़-चढ़कर आने की जरूरत है।








डॉ विपिन कुमार ने कहा कि अभी जो कोरोना के बाद से लगभग बच्चों में या बूढ़ों में दृष्टि की बहुत सारी समस्याएं बढ़ गई है जिसे अपनी आंखों का रेगुलर चेकअप चेकअप कराना जरूरी है अभी मैक्सिमम देखा गया है नए सर्वे में आया है नवंबर 2024 में बच्चों की जो पापुलेशन है वह 30% मायोपिया से अफेक्टेड है और उसमें व्यस्क जो डायबीटीज और हाइपरटेंसिव है। उनकी भी नजर कमजोर हो रही है ड्यू टू सिस्टमिक डिजीज है कि अपने नेरेस्ट नेत्र चिकित्सक से अपनी आंख की जांच करवाई और समस्या का समाधान समझे।
आई कैंप को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षिकाएं कृति शर्मा, तनी दुबे, आकांक्षा राय, स्नेहा दुबे, निकिता शर्मा, पंकज यादव, शिवानी तिवारी, राजकुमार पाठक, अमन मिश्रा, बृजेश राय, प्रीति केसरी, अनु दुबे, रिंकी शर्मा, ऋषिका शर्मा, वायरल, शालिनी, तनु समेत अन्य शामिल रहे।





