OTHERS

शहर के घर घर में होगी गैस पाइप लाइन से आपूर्ति, सिलेंडर भरवाने की झंझट होगा खत्म

न्यूज़ विजन | बक्सर
शहरवासियाें काे जल्द ही घरेलू सिलेंडर भरवाने की समस्या से निजात मिलने वाली है। मेट्राे सिटी की तरह यहां भी घर-घर घरेलु गैस की अापूर्ति पाइप लाइन से हाेगी। यह नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले लाेगाें के लिए बड़ी साैगात है। इस पुनीत कार्य काे नगर परिषद की अाेर से हरी झंडी मिल दे दी गई है। इस संबंध में मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय के सभागार में आईओसी के प्रतिनिधियों के साथ सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद कमरून निशा ने की। बैठक के प्रारंभ में नगर परिषद की ईओ प्रेम स्वरूपम ने आयोजित बैठक का विषय प्रवेश कराया। उन्होंने कहा कि आईओसी की ओर से शहरी क्षेत्र में पाइप लाइन के माध्यम से घरेलु गैस की आपूर्ति को लेकर बैठक आयोजित है।

पाइप लाइन से गैस की आपूर्ति का रास्ता साफ, नप ने दिया एनओसी
मुख्य पार्षद कमरून निशा ने बताया कि पाइप लाइन के जरिये घर-घर घरेलु गैस की आपूर्ति का रास्ता साफ हो गया है। आईओसी के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में इस सिस्टम से शहरवासियों को होने वाले फायदे को देखते हुए एनओसी दे दिया गया है। यह केंद्र सरकार की योजना है। जल्द ही इस योजना पर संबंधित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन कार्य करना प्रारंभ कर देगी। इससे शहरवासियों को कई तरह की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। कभी रात में सिलेंडर खत्म हो जाने के बाद कितनी परेशानी होती है इसे सहज समझा जा सकता है। लेकिन, पाइप लाइन से गैस की सप्लाई शुरू होने के बाद इस तरह की समस्या से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी। वहीं, पाइप लाइन के माध्यम से जो गैस की आपूर्ति से आर्थिक रूप से बचत भी होगी। एलपीजी वाले गैस के मुकाबले यह काफी सस्ता पड़ेगा।

पाइप लाइन से गैस की सप्लाई में नहीं के बराबर है खतरा
पाइप लाइन से आपूर्ति की जाने वाली गैस से जहां पैसे की बचत होगी। वहीं खतरे की आशंका नहीं के बराबर है। आईओसी के प्रतिनिधि ने बताया कि पाइप लाइन से जो गैस की सप्लाई घरों में की जाएगी उसका वजन हवा से भी कम होगी। लिकेज होने के बाद वह आसानी से खिड़की से बाहर निकल जाएगी। आग लगने की संभावन भी कम होगी। क्योंकि, इसमें इस्तेमाल होने वाली गैस एलपीजी के गैस से काफी हल्की होती है। यह जल्दी एकत्रित नहीं होती। इसे मेंटेन करना भी काफी आसान है। उन्होंने यह भी बताया कि इसमें नेचुरल गैस का इस्तेमाल किया जाता है। बैठक में मुख्य पार्षद के अलावा सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इंद्र प्रताप सिंह, राजू राय, दिलीप कुमार के अलावा नगर परिषद के कर्मी व आईओसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button