OTHERS
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओ का प्रसव पूर्व जाँच




न्यूज़ विज़न । बक्सर
गुरुवार क़ो प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व जाँच किया गया l सभी गर्भवती महिला का सभी आवश्यक जाँच, आयरन तथा कैल्शियम की गोली प्रतिदिन सेवन के लिए परामर्श दिया गया। वही हाई रिस्क के चिन्हित गर्भवती महिला क़ो प्रतिमाह जाँच एवं चिकित्सक से परामर्श हेतु जागरूक किया गया।











इस दौरान कुल 35 गर्भवती महिला का जाँच कर आवश्यक परामर्श निःशुल्क दवा तथा अल्पाहार का वितरण किया गया। जाँच के दौरान डॉ विनोद सिंह, GNM मनीषा कुमारी, ANM संध्या कुमारी, किरण कुमारी, लैब टेक्निशियन पप्पू कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रिंस कुमार सिंह उपस्थिति रहे एवं कार्यक्रम मे सहयोग किये।

