शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 432 लीटर देसी शराब हुआ बरामद




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत चक्की ओपी क्षेत्र में पुलिस ने बोलेरो वाहन में भरकर लाई जा रही भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसे कोर्ट में प्रस्तुत कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया।








इस सम्बन्ध में डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की रात्रि चक्की भरियार ओपी प्रभारी को सूचना मिली कि एक शराब लदा वाहन भरियार बाजार के रास्ते आ रहा है। सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद द्वारा अतिरिक्त बल भेजकर जांच शुरु कराई गई। इसी दौरान पुलिस ने एक बोलेरो वाहन को रुकवाया, जिसकी तलाशी लेने पर 48 पेटियों में भरी 432 लीटर देसी शराब बरामद हुई। पुलिस को देखते ही वाहन चालक सह तस्कर भागने लगा। पुलिस ने दौड़कर उसे पकड़ा। पकड़ा गया शराब तस्कर भरियार गांव के ही हीरालाल तुरहा के पुत्र नारायण प्रसाद है । पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर शराब तस्करी के अन्य 2 मामलों में संलिप्त था। आरोपित के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।

