वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार ने की बैठक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की पूर्व तैयारियों की समीक्षा हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार की अध्यक्षता में पूर्वाहन 11:30 बजे सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक की गई। जिसमे जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल द्वारा भी भाग लिया गया।








बैठक में FST की सक्रियता, डिस्पैच एवं संग्रहण सेंटर की व्यवस्था, कर्मियों के प्रथम एवं द्वितीय रैंडमाइजेशन, मतदान कर्मियों का निर्वाचक प्रक्रिया तथा ईवीएम से संबंधित प्रशिक्षण, EVM स्ट्रॉंग रूम में सीसीटीवी एवं सुरक्षा आदि की व्यवस्था, पोस्टल बैलेट पेपर हेतु बेनिफिशयरी को चिन्हित करना तथा उन्हें प्रपत्र उपलब्ध कराना, आयोग द्वारा अनुमोदित सहायक मतदान केन्द्र एवं परिवर्तित मतदान केन्द्र से संबंधित विवरण ERO Net, EMS आदि में अपडेट करना इत्यादि के संबंध में विमर्श करते हुए निर्देश दिए गए। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।



