विधानसभावार डिस्पैच सेंटर पर चल रही तैयारियों का डीएम ने की समीक्षा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान कर्मियों के लिए सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण डिस्पैच हेतु बक्सर जिला अंतर्गत विधान सभावार अलग-अलग निर्धारित डिस्पैच सेंटर पर किए गए व्यवस्थाओं/तैयारी की समीक्षा हेतु बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई।








जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा P1 को मतदान कर्मियों के डिस्पैच एवं ईवीएम कमिश्निंग के लिए माइक्रो प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त डिस्पैच एवं ईवीएम रिसीविंग कार्य में सम्मिलित होने वाले लगभग 600 कर्मियों को चिन्हित करते हुए उन्हें डिस्पैच एवं रिसीविंग कार्य से संबंधित प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश दिया गया। वही डीएम द्वारा डिस्पैच सेंटर पर सुव्यवस्थित तरीके से साइनेज, डिस्प्ले, पंखा, पानी एवं शौचालय आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में डिस्पैच सेंटर के वरीय पदाधिकारी, 04 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर उपस्थित थे।



