विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के पूर्व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित
प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्राओं को 9 जुलाई विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर किया जाएगा पुरस्कृत




न्यूज विजन । बक्सर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर द्वारा अपने स्थापना दिवस के पूर्व रविवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में किया गया। जिसमे नगर के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयो और कोचिंग सेंटर से कक्षा नवम, दशम, ग्यारह और बारहवीं के कुल 515 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
परीक्षा के पूर्व सभी छात्र-छात्राओ के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी, मां शारदे और भारत माता के तैल चित्र पर पुष्पांजलि करके किया गया उसके बाद विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक श्री त्रिभुवन पाण्डेय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित ये सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करवाने का उद्देश्य यह है कि छात्रों के बीच एक शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास हो तथा छात्र -छात्राएं अपने भारतीय शिक्षा पद्धति के विषय में जाने और एक भारत श्रेष्ठ भारत के मुहिम में अपना अमूल्य योगदान दे। विद्यार्थी परिषद के सह विभाग संयोजक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों के बीच उनके हितों के लिए संघर्ष करने वाली छात्र संगठन है किंतु भारतवर्ष की इस पुण्यधरा पर सभी प्रकार के दिवस तो मनाए जाते है किंतु छात्र-युवाओं के इस देश में छात्र दिवस नाम के किसी दिवस का आयोजन नही किया जाता है इसलिए विद्यार्थी परिषद के द्वारा अपने स्थापना दिवस को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मना कर अपने स्थापना को समस्त छात्रों को समर्पित करती है। जिला संयोजक अमित केसरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु तीन प्रकार के कार्यकर्म करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री प्रियांशु शुभम ने किया तथा संचालन कॉलेज अध्यक्ष शशिकांत पासवान और धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज उपाध्यक्ष अभिनंदन मिश्रा ने किया। उक्त अवसर पर महर्षि विश्वामित्र महाविधालय के निर्वाचित छात्र संघ के संयुक्त सचिव कुश पाण्डेय, मनीष कुमार सिंह, अंकित पाण्डेय, राहुल गुप्ता, सत्यम गुप्ता, अभिनव पाण्डेय, विवेक तिवारी, शुभम राय, समीर प्रताप, महिमा कुमारी, निधि कुमारी, आंचल कुमारी, खुशी कुमारी, पूजा कुमारी, आशीष कुमार, गौरव मिश्रा समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

