विजयादशमी महोत्सव के दूसरे दिन रासलीला में कृष्ण जन्म प्रसंग का हुआ मंचन
बहन देवकी की विदाई के समय भविष्यवाणी हुआ "देवकी का आठवां पुत्र तेरा काल होगा" सुन कंस ने बासुदेव और देवकी को डाला कारागार में




न्यूज़ विज़न । बक्सर
श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में नगर के किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर चल रहे 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव 2023 के दूसरे दिन रविवार को वृंदावन श्रीधाम से आये श्री नंद नंदन रासलीला एवं रामलीला संस्थान के स्वामी श्री करतार व्रजवासी जी के सफल निर्देशन में सुबह 9 बजे से कृष्णलीला के दौरान ‘श्री कृष्ण जन्म लीला’ प्रसंग का मंचन किया गया।
‘श्री कृष्ण जन्म लीला’ के प्रसंग में दिखाया गया कि मथुरा के राजा कंस की बहन देवकी का विवाह वासुदेव से होता है। जब कंस अपनी बहन देवकी को विदा करने जा रहा था तो मार्ग में आकाशवाणी होती है कि तू जिस देवकी को विदा करने जा रहा है उसका आठवां पुत्र तेरा काल होगा। यह सुनकर कंस अपनी बहन को मारने को उद्धत होता है, परंतु अग्रसेन के विरोध के पश्चात वसुदेव- देवकी को कारागार में डालकर स्वयं मथुरा का राजा घोषित कर देता है। जब देवकी का प्रथम पुत्र हुआ तो कंस ने उसे वापस कर दिया। तब नारद जी ने समझाया आठवां संतान ऊपर या नीचे की गिनती से कोई भी हो सकता है। तब कंश देवकी के छ: संतानों को समाप्त कर दिया सातवा पुत्र गर्भ में ही नष्ट हो गया और आठवें पुत्र के रूप में श्री कृष्ण का जन्म होता है। वासुदेव उन्हें रात्रि में ही यमुना पार कर गोकुल में नंद- यशोदा के यहां पहुंचा देते हैं. यह दृश्य देख दर्शक भाव विभोर हो जाते हैं। रामलीला समिति के मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता ने बताया की रात में 9 बजे से होगा नारद मोह का लीला।









