OTHERS

नप क्षेत्र के वार्ड 6 में निरिक्षण के दौरान ईओ ने अनुपस्थित सफाई सुपरवाईजर पर कार्यवाई का दिया निर्देश 

नप ईओ ने शहर के सिपाही घाट से गायत्री घाट तक किया निरिक्षण, दलदली वाले जगह पर बालू भरने व अस्थायी सीढ़ी निर्माण का दिया निर्देश 

न्यूज़ विज़न ।  बक्सर

लोक आस्था का पर्व छठ देखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम द्वारा प्रतिदिन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार को सिपाही घाट से गायत्री घाट तक  गंगा घाटों का निरीक्षण किया।

 

निरिक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा घाटों पर छठ व्रतियों, श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु बैरेकेडिंग, क्यूआरटी निर्माण, अस्थाई चेंजिंग रूम बनाने, दलदली क्षेत्रों में बालू भराई, अस्थाई सीढ़ी निर्माण एवं अन्य इत्यादि कार्यों को ससमय पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य रूप से इस लोक आस्था के महा पर्व पर नगर क्षेत्र में समुचित साफ़-सफाई व्यवस्था, चुना ब्लीचिंग छिड़काव, फॉगिंग, इत्यादि कार्य में कोई कोताही नहीं बरतने का आदेश सफाई निरीक्षकों को दिया गया। वही नगर प्रबंधक, कनीय अभियंता, मुख्य सफाई निरीक्षक को प्रतिदिन गंगा घाटो पर भ्रमण करने तथा गंगा घाटो पर आ रही समस्या का निराकरण तत्काल कराने हेतु निदेशित किया गया।

वार्ड संख्या 6 में भ्रमण के क्रम में उक्त वार्ड में सफाई सुपरवाईजर 7:35 तक अनुपस्थित पाए गए जिसपर सफाई एजेंसी को संबंधित सुपरवाइजर पर कारवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही साथ वार्ड में अवस्थित गृह स्वामियों से रूबरू होते हुए उनसे वार्ड में डोर टू डोर सफाई की स्थिति के बारे में भी पूछा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button