वरीय चिकित्सक डॉ भूपेंद्र नाथ के सेवा निवृत पर सदर अस्पताल में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
अपने सेवा के भावना से हमेशा अस्पताल का सहयोग किया और मरीजों की भी सेवा अपनी पूरी तन्मयता के साथ किये : सी एस




न्यूज विजन । बक्सर
सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ भूपेंद्रनाथ सोमवार को सेवानिवृत हो गये। उनके सेवा निवृत्ति को लेकर सदर अस्पताल परिसर में उत्सवी माहौल में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें वरीय डॉक्टर भूपेंद्रनाथ को शॉल, पुष्पगुच्छ, गीता पुस्तक के साथ ही अन्य कई सामानों से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र सिंहा, डीपीएम मनीष कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आरके गुप्ता, वरीय चिकित्सक डॉ अनिल सिंह, डा संजय कुमार, अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत सिंह, डॉ मनोज यादव ने डॉ भूपेंद्र नाथ को शॉल, बुके एवं धार्मिक पुस्तक देकर भावभिनी विदाई दी गई। इस दौरान डॉ भूपेंद्रनाथ के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई। सीएस ने उनके व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि अपने सेवा के भावना से हमेशा अस्पताल का न केवल सहयोग किया बल्कि मरीजों की भी सेवा अपनी पूरी तन्मयता के साथ किये। नौकरी में आना जाना एवं सेवानिवृति एक प्रक्रिया है। सदर अस्पताल के माध्यम से मरीजों को आपकी सेवा का लाभ नहीं मिलने को लेकर दु:ख रहेगा। आशा करते है कि अभी भी आपकी सेवा नगर वासियों को स्वस्थ रखने में आगे मिलती रहेगी। इसके साथ ही भावभिनी विदाई देते हुए डॉ भूपेंद्र नाथ को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह में भावुक होकर डॉ भूपेंद्र नाथ ने कहा कि जो सम्मान मुझे अस्पताल कर्मियों एवं चिकित्सकों से प्राप्त हुआ वह हमेशा याद रहेगा। मौके पर डॉ अरूण कुमार सिंह, डॉ अमलेश कुमार, डॉ विकास पांडेय, डॉ संतोष कुमार, डीपीसी जावेद आवेदी, डॉ श्यामबाबू रज्जक, डॉ मधु कुमारी, डॉ अवनि चित्रा सिंहा, डॉ गीता कुमारी, गुंजन कुमार, अजय कुमार, विजय कुमार, संजय बहादुर सिंह इसके साथ ही सदर अस्पताल, सीएस कार्यालय कर्मी एवं डीएचएस के कर्मी शामिल रहे।

