शहर के मुनीब चौक स्थित जूते की दुकान में लगी आग, लाखो का समान हुआ स्वाहा
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां, बड़ी घटना होने से बचा




न्यूज विजन । बक्सर
शनिवार के अल्हले सुबह 4 बजे के आसपास नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुनीम चौक के समीप कचहरी मस्जिद कटरे में जूता चप्पल के दुकान में भीषण आग लग गई जिससे दुकान में रखा सारा माल जल कर खाक हो गया। वही आसपास के दुकानदारों को किस्मत अच्छी रही की आग आस पड़ोस में नही फैली नही तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि शहर का मुख्य मार्केट इसी क्षेत्र में है और इस क्षेत्र में भारी कांजस्टेड दुकानें है।








स्थानीय लोगो से प्रात जानकारी के अनुसार पुरानी कचहरी कटरे के मो. दिलशाद की जूते की दुकान है जो राजा फूट वियर के नाम से चलाते है। को शुक्रवार को उनके छोटे भाई कैसर दुकान बंद कर रात्रि में अपने घर को चले गए। वही शनिवार की सुबह 4 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सुबह टहलने निकले राहगीरों के द्वारा शोर मचाने पर लोगो को आग लगने की जानकारी हुई। जिसके बाद स्थानीय लोगो द्वारा इसकी सूचना दुकान मालिक और फायर ऑफिस को दी गई। भागे भागे जब मालिक ने दुकान का शटर खोला तो दुकान में भीषण आग लगी हुई थी। वही मौके पर फायर की गाड़ी भी पहुंच गई। पहुंचने के साथ ही दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी क्योंकि पूरे कटरे में जूते और कपड़े की दुकानें है अगर आग और बढ़ती तो आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता।दुकान में हुए नुकसान का अनुमानित मूल्य 2 लाख रुपए बताया जा रहा है।
अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव प्रसाद ने बताया कि मुनीम चौक के पास सुबह 5:54 पर आग लगने की सूचना प्राप्त होने के उपरांत दो अग्निशमन वाहन को भेजा गया घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि आग़ चप्पल जूते की दुकान में लगी हुई है आग पर पानी देना आरंभ किया गया तथा कड़ी मसक्त के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।





