लक्ष्य डांस एकेडमी द्वारा समर कैंप का किया गया शुभारम्भ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के दौरान शहर के लक्ष्य डांस एकेडमी के द्वारा समर कैंप का आयोजन पुराना थाना रोड स्थित एकेडमी परिसर में संसथान के निदेशक हीरो जैक्शन के देखरेख में आरम्भ हुआ। जिसमे डांसिंग पेंटिंग सिंगिंग सिखाया जायेगा। ट्रेनिंग हर साल गर्मियों की छुट्टी में लक्ष्य डांस एकेडमी समर कैंप का आयोजन करती है जिसका शुभारंभ 25 मई से लेकर 25 जून तक चलता है।










उदघाटन के दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक डांस कर सभी का दिल जीत लिया। वही हीरो जैक्सन ने बताया कि शनिवार से समर कैंप आरंभ हो गया है। महीने तक चलने वाले समर कैंप में हर एक बैच में जिससे 30 छात्रों की संख्या रहेगी। और समर कैंप के अंतिम दिन भव्य कार्यक्रम कर समापन किया जाएगा। गर्मियों की छुट्टी को मजेदार बनाने के लिए लक्ष्य डांस एकेडमी की ओर से स्कूली बच्चों को डांसिंग, सिंगिंग एवं पेंटिंग की ट्रेनिंग हर साल दी जाती है जिसमें बच्चे कुछ अलग करने की कला का ज्ञान अर्जित करते है। साथ ही हमारी लक्ष्य डांस एकेडमी बच्चों के लिए हर वर्ष समर कैंप लगाती है जो बच्चों की अंदर की छिपी प्रतिभा को दिखाने के लिए करते हैं हर बच्चे में कुछ अलग एक प्रतिभा होती है जिसको बाहर लाने के लिए हम एक बड़ा शो करते हैं जिसमें बच्चे अपनी प्रस्तुति देते हैं।

