लक्ष्य के अनुरूप चावल जमा नहीं करने वाले मिलरों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए काली सूची में नाम डालने की कार्रवाई करें : डीएम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में अधिप्राप्ति एवं सीएमआर की समीक्षात्मक बैठक की गई। समीक्षा के क्रम में गत बैठक में दिये गये लक्ष्य के अनुसार सीएमआर (चावल) जमा नहीं किये जाने पर जिला पदाधिकारी द्वारा असंतोष प्रकट किया गया तथा जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को निर्देश दिया गया कि वैसे मिलर जो लक्ष्य के अनुरूप चावल जमा नहीं कर रहे है, उनसे स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उन्हें भविष्य में कार्य से वंचित करने/काली सूची में नाम डालने की कार्रवाई करें।








जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी समितियों से खरीद किये गये धान की मात्रा के अनुरूप सम्बद्ध मीलों से चावल प्राप्त कर राज्य खाद्य निगम को त्वरित गति से लक्ष्य के अनुरूप जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। अपर समाहर्ता बक्सर (विभागीय जांच) को निर्देश दिया गया कि मिलरों के साथ बैठक कर लक्ष्य के अनुसार सीएमआर जमा कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे।


जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में रबी विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत गेहूं की खरीद करने हेतु समितियों का चयन करने का अनुरोध किया गया और समितियों की सूची उपलब्ध करायी गयी। उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा गेहूं का क्रय करने हेतु आम सहमति से निर्णय करते हुए उक्त सूची को अनुमोदित किया गया। जो की 15 मार्च से 15 जून तक समय निर्धारित है। डीएम द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया इस संबंध में किसानों को व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे ताकि अधिक से अधिक किसानों का इसका लाभ प्राप्त हो सकें। बैठक में अपर समाहर्ता (विभागीय जाँच), जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

