OTHERS
लक्ष्मी प्लाई एल्यूमिनियम हाउस के भव्य शो रूम का हुआ उदघाटन




बक्सर। सदर प्रखंड के लालगंज सोंधिला मार्ग में बुधवार को लक्ष्मी प्लाई एवं अल्युमुनियम के विशाल शो रूम व गोदाम का उदघाटन सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने किया। वही उदघाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि नदाव मुखिया पिंकी चौहान उपस्थित रहे। मौके पर शो रूम के प्रोपराइटर अमर नाथ रजक ने बताया कि हमारे यहां एल्यूमिनियम के दरवाजा, खिड़की के अलावा शीशा और प्लाई व हार्डवेयर का सामान एक से बढ़कर एक डिजाइन में उपलब्ध है।

