रोट्रैक्ट क्लब द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में रितिका कुमारी ने मारी बाजी




न्यूज़ विज़न । बक्सर
रविवार को रोट्रैक्ट क्लब द्वारा दीपावली के पूर्व प्रतिवर्ष होने वाली रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन शहर के एमपी हाई स्कूल परिसर में किया गया। जिसमे विभिन्न विद्यालयों के 75 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। छात्रों ने अपनी आकर्षक रंगोली द्वारा विभिन्न सामजिक संदेश देने का प्रयास भी किया साथ ही परंपरागत रंगोली द्वारा भी कई छात्रों ने भारतीय परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया।









विभिन्न विद्यालयों के 75 छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गए रंगोली को रोट्रैक्ट क्लब द्वारा आमंत्रित किये गए जज द्वारा अवलोकन किया गया। जिसके पश्चात् प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 10 छात्रों को क्लब द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। वही प्रतियोगिता में गार्डन ऑफ गॉड स्कूल की रितिका कुमारी यादव ने आकर्षक लक्ष्मी जी को रंगोली के माध्यम से प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाइन्स स्कूल की रोशनी कुमारी गुप्ता डेवलोपमेन्ट इण्डिया प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा इंडो अमेरिकन स्कूल के निर्भय दुबे ने गणेश जी को बनाकर तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। सात अन्य छात्रों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गार्डन ऑफ गॉड विद्यालय की निदेशक सांद्रा सिन्हा रही। वही कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश केशरी, सचिव एस.एम साहिल, रोट्रैक्ट चेयरमैन संजय सर्राफ, रो. प्रदीप जायसवाल, रोट्रैक्ट अध्यक्ष सुजीत गुप्ता, सचिव वेद प्रकाश, प्रोजेक्ट चेयरमेन सागर वर्मा, सूरज कुमार गुप्ता राहुल गुप्ता, अनूप कुमार, राज गुप्ता, प्रिंस जयसवाल , रंजीत वर्मा आदि शामिल रहे।



