रोटरी क्लब द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 117 लोगो का हुआ जाँच




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोटरी क्लब द्वारा सत्र 23 -24 का पांचवा सकारात्मक स्वास्थ्य शिविर मंगलवार को शहर के श्रीचन्द मंदिर अध्यक्ष राजेश केशरी के देखरेख में अनुभवी चिकित्स्कों की उपस्थिति में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हुआ।








रोटरी क्लब द्वारा आयोजित शिविर में निशुल्क ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वजन एवं लंबाई की जांच की गई। शिविर में डॉ० मनीष पाण्डेय द्वारा 117 मरीजों की जांच की गई एवं जांचोपरांत जरूरतमंदों को निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराई गई। साथ ही डॉक्टरों द्वारा आये लोगो को बेहतर सलाह दिया गया। ज्ञात हो कि ये शिविर रोटरी द्वारा पूरे बिहार झारखंड में अनवरत चलता रहता है। शिविर को सफल बनाने में मंजेश केशरी, रोटरी सचिव एस एम साहिल, मनोज वर्मा संजय सर्राफ, सौरभ तिवारी, प्रभुनाथ प्रसाद, मनोज वर्मा, अनिल केशरी, अमृता केशरी तथा रोट्रेक्ट से सागर वर्मा एवं राहुल गुप्ता का सहयोग मिला।





