रामरेखा घाट की खूबसूरती पर ग्रहण लगा रहा है राजकीय पुस्तकालय होकर गुजरनेवाला रास्ता




न्यूज़ विज़न। बक्सर
छठ महापर्व पर शहर के रामरेखा घाट सबसे सुन्दर व स्वच्छ घाट बनाने को लेकर नगर परिषद् के अधिकारी व कर्मी लाख कोशिश कर रहे रहे। गुरुवार को घाट का नजारा बिल्कुल बदला बदला सा नजर आ रहा था। घाटे साफ व चकाचक दिख रहा था आकर्षक पेंटिंग काफी आकर्षित कर रहा था। घाट को सुन्दर व स्वच्छ बनाने के दौरान अधिकारी व कर्मी राजकीय पुस्तकालय होकर घाट पर जाने वाले रास्ते को जैसे का तैसे छोड़ दिए है।
जिले में शुक्रवार से तीन दिवसीय आस्था का महापर्व आरम्भ हो जायेगा, नगर परिषद् इस बार पूर्व के अपेक्षा काफी सख्त है और साफ सफाई से लेकर घाट को सौंदर्य बनाए में कोई कसार नहीं छोड़ रहा है। इस बार काफी आकर्षक रामरेखा घाट को बनाया जा रहा है। नया विवाह मंडप में बक्सर की धर्मिक मान्यताओं को दर्शाता पेंटिंग किया गया है जो काफी आकर्षक दिख रहा है। लेकिन इन सभी अच्छाइयों के साथ घाट पर राजकीय पुस्तकालय होकर जानेवाले रास्ते व पाथवे पर गंदगी देख सभी अच्छाइयों पर ग्रहण सा लग जा रहा है। वही उस रास्ते में काफी अतिक्रमण भी है जिसे पर्व के मद्देनजर साफ कराना अतिआवश्यक है।









