राज्य स्तर से प्रोन्नति का पत्र निकलने के बावजूद आपलोगो को अबतक प्रोन्नति नहीं दिया जाना दुःखद : जीवन कुमार
वार्ता से समाधान नहीं होने पर सदन में मुद्दा को उठाएंगे जिसका जबाब डीओ को देना होगा




न्यूज़ विज़न । बक्सर
स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा जिसकी अध्यक्षता अवकाश प्राप्त स्नातक क्षिक्षक यतीन्द्र कुमार चौबे ने किया वही संचालन संजीव कुमार तिवारी ने की।








शुक्रवार को धरना में गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद जीवन कुमार उपस्थित रहे जिन्हे शिक्षकों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिस पर संज्ञान लेते हुये विधान पार्षद ने तत्काल दूरभाष से सम्बंधित पदाधिकारियों से शिक्षकों की प्रोन्नति के सम्बंध में बात की और तत्काल प्रोन्नति प्रदान करने को कहा। वही सम्बोधित करते हुए जीवन कुमार ने कहा की प्रोन्नति का बार बार पत्र निकलने पर भी प्रोन्नति नहीं हो रही है जो दुःखद है। सम्बंधित पदाधिकारियों से बात करके जो भी कठिनाईयाँ हैं अविलम्ब दूर कराया जायेगा। अगर जिला स्तर से समाधान नहीं होता है तो राज्य स्तर पर वार्ता करेंगे फिर भी बात नहीं बनेगी तो सदन में आपलोगो बातों को उठाऊंगा। हम आपके साथ थे हैं और हमेशा रहेंगे।
धरना में अशोक कुमार पाण्डेय, अरुण कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, संतोष कुमार, रमेशचंद्र राम, मु0 मुस्ताक,मु0 फिरोज, अशोक कुमार, जीतेन्द्र यादव,पीर मुहम्मद,जनार्दन कुमार, अमलेश कुमार सिंह, त्रिभुवन राय, अंजू कुमारी, सुमित्रा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, ओमप्रकाश , आलोक कुमार, गिरीश पाण्डेय, राजेन्द्र उपाध्याय, विजय नारायण, युगल किशोर चौबे, सुनील कुमार, बैजनाथ सिंह, अभिनीत कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

