राजपुर क्षेत्र में शिक्षक से लूट कांड शामिल एक अपराधी गिरफ्तार
29 जुलाई को राजपुर थाना क्षेत्र के कुसुरपा गांव के समीप तीन बाइक सवार अपराधियो ने हथियार का भय दिखाकर लूटे थे 65 हजार




न्यूज विजन । बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के कुसुरुपा गांव के समीप शिक्षक के साथ हुए लूटकांड का उदभेदन पुलिस ने कर दिया। घटना में शामिल एक अपराधी काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।जिसके पास से एक कट्टा और दाे गाेली के साथ 45 साै रुपए बरामद हुआ है। पुलिस लूट की घटना में शामिल अन्य अपराधियाें के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी कर रही है।
बुधवार को एसपी मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि 29 अगस्त की शाम राजपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव के एक शिक्षक सरेंजा बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे थे। बाइक सवार तीन अपराधियाें ने हथियार का भय दिखाकर शिक्षक से 65 हजार रुपए लूट कर फरार हाे गए थे। घटना के बाद सदर एसडीपीओ गाेरख राम के नेतृत्व में टीम का गठन कर अपराधियाें के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी की जा रही थी। इसी दाैरान सूचना मिली कि गाेसाईंपुर पुल के समीप लूटकांड में शामिल एक अपराधी पहुंचा है। पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर अपराधी काे गिरफ्तार कर लिया।








गिरफ्तार अपराधी नया भाेजपुर के रहने वाले नंदलाल राम के पुत्र अनिरुद्ध राम उर्फ छाेटू राम है। अपराधी से पूछताछ के बाद उसने बताया कि कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का दीया गांव के सरयु साेनार का पुत्र मदन साेनार और एक अन्य सहयाेगी था। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ साेनवर्षा ओपी, धनसाेई थाना, टाउन थाना, राजपुर थाना समेत राेहतास के दिनारा थाना में एफआईआर दर्ज है। गिरफ्तारी टीम में सदर एसडीपीओ के साथ डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, सदर इंस्पेक्टर मनाेज कुमार सिंह, राजपुर थानाध्यक्ष राजेश मालाकार, डीआईयू के युसूफ अंसारी, एसआई संजय पासवान, नीतीश कुमार, शुभम राज समेत अन्य पुलिस के जवान थे।

