राजद के इटाढ़ी प्रखंड कार्यकारणी का हुआ विस्तार, पंचायत अध्यक्षों को प्रमाणपत्र के साथ दी गयी जिम्मेवारी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को इटाढ़ी प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल द्वारा प्रखण्ड कार्यकारिणी एव पंचायत अध्यक्षो को प्रमाण पत्र प्रखंड अध्यक्ष धर्मराज चौहान द्वारा जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह की उपस्थित मे सभी प्रखण्ड कार्यकारिणी के सदस्यों एव पंचायत अध्यक्षो को दिया गया। और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के तैयारी को लेकर सभी पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।











बिहार सरकार द्वारा खासकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री द्वारा चुनाव मे किए गए वादों के अनुसार बेरोजगारी दूर करने के लिए हर विभाग में भारी भरकम सरकारी नौकरी के दिया जा रहा है ।और भैकेंसी भी निकाली जा रही है। इसको आम जनता के पास पहुंचाने के लिए कहा गया।साथ ही जातीय जनगणना से होने वाले लाभ गरीबो के हित के लिए 75% तक आरक्षण बिहार सरकार द्वारा बढाकर तत्काल प्रभाव से लागु कर दिया गया है। एव भारत सरकार द्वारा अपने किए हुए सभी चुनावी घोषणा झूठा होना। और मंहगाई बेकाबु करना केन्द्र सरकार द्वारा। ये सारी बाते किस प्रकार से जनता के बीच चौपाल लगाकर रखा जाए। इसको सभी उपस्थित पदाधिकारियों को बारीकी से समझाया गया। और वोटर लिस्ट में चढ़ रहे नाम को अधिक से अधिक अपने दल के बीएलओ एव पदाधिकारियों के मध्यम से 9 दिसम्बर 2023 तक चढ़वाने के लिए घर घर जाकर गहनता से जांच पड़ताल कर चढ़ वाने के लिए कम मे लग जाने के लिए सभी सदस्यों एव पदाधिकारियों को समझाया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश झुग्गी झोपडी के अध्यक्ष संतोष कुमार भारती, जिला उपाध्यक्ष प्रेम खरवार, पारस नाथ गोप, सुमेश्वर सिंह, हीरामन सिंह, तेज नारायण सिंह, जिला महासचिव राजेन्द्र मौर्य, जिला मिडिया प्रभारी हरेन्द्र कुमार सिंह समेत अनेको राजद नेता मौजूद रहे।

