राकांपा बक्सर नगर अध्यक्ष बने मुन्ना वर्मा, हुआ भव्य स्वागत
पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता व जिला सचिव के पद पर कार्य कर चुके है मुन्ना वर्मा




न्यूज विजन । बक्सर
राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर पांडे ने सोमवार को पार्टी के समर्पित और जिला सचिव के पद पर कार्य कर रहे मुन्ना वर्मा को बक्सर नगर अध्यक्ष बनाया है। मुन्ना वर्मा को नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत अनेकों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फूला माला पहनाकर स्वागत किया।
स्वागत के दौरान जिलाध्यक्ष डा. सुभास ओझा ने कहा कि पार्टी के प्रति समर्पित और बक्सर नगर क्षेत्र में सक्रिय रहनेवाले मुन्ना वर्मा के लिए प्रदेश उपाअध्यक्ष विशेश्वर पाण्डेय से अनुरोध किए थे जिन्हे ये जिम्मेवारी सौंपी गई। मुन्ना वर्मा का स्वागत सती घाट के समीप किया गया। मौके पर प्रदेश उपा अध्यक्ष बिनोधर ओझा ने कहा कि पार्टी के प्रति इनकी लगन और निष्ठा को देखते हुए इन्हें नगर अध्यक्ष की जिमेवारी दी गयी है। जिला कार्यकारी अध्यक्ष अजय गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त किया। इससे पार्टी और सशक्त होगी। सुयोग्य व्यक्ति को बनाया गया है। जिला महासचिव मिठाई प्रसाद जी ने कहा की इन्हें नगर अध्यक्ष बनाने पर पार्टी सशक्त होगी। वैश्य समाज के बनाकर राकांपा के प्रति लोगो का झुकाव बढेगा और संगठित करेंगे। हामिद खां ने कहा कि संगठन और मजबूत होगा। नगर अध्यक्ष मुन्ना वर्मा ने कहा कि नगर के समस्या को उठाते रहुंगा चाहे नली-गली , रजिस्ट्री के मोड पर बंद चापाकल की समस्या हो, बहुत से लोगो का रासन कार्ड नही है, सिवरेज में व्याप्त लूट-खसोट की समस्या हो, डेंगू के बढते प्रकोप को देखते हुए बहुत से वार्डो में एकबार भी फौगिंग नही किया गया है जबकी मशीन जंग खा रही है, और सफाई कर्मी समय से नही जाते जिस पर नजर रखी जाएगी , जाम की समस्या से शहर कराहती है और जरूरत पडने पर घेराव भी किया जाएगा। राजनीति के चाणक्य शरद पवार जी प्रति अस्था व्यक्त किया।








बधाई देने वालो में जितेन्द्र मिश्रा, डा. पुरूषोत्तम प्रसाद, सच्चिता प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, धन्नू मिस्त्री, गौतम यादव, विद्यासागर ओझा, लालजी, अधिवक्ता सत्येन्द्र लाल आदि लोग शामिल रहे जो मुन्ना जी को फूल माला पहना कर स्वागत किये।

