OTHERS

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, जिससे अनेकों जिंदगियों को असमय मृत्यु से बचाया जा सकता है : कीर्ति कुशवाहा 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

रोट्रेक्ट क्लब उज्जवल महिला विकास केंद्र द्वारा रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन अध्यक्ष कीर्ति कुशवाहा के नेतृत्व में किया गया। रक्तदान शिविर में 13 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।

 

क्लब की अध्यक्षा कीर्ति कुशवाहा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है रक्तदान से अनेकों जिंदगियों को असमय मृत्यु से बचाया जा सकता है। दुर्घटना या किसी बीमारी के वक्त रक्त की आवश्यकता होती है तो फिर रक्तदान की अहमियत मालूम हो जाती है। रोट्रेक्ट क्लब के चेयरपर्सन मीना सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्तियों को रक्तदान आवश्य करना चाहिए यह इंसानियत के लिए नेक कार्य है। आज के समय में असहाय लोगों की सेवा करना बड़ा पुनीत कार्य है एक खून ही है जो हम सबको एक बंधन में बंधे हुए हैं जिसमें कोई जाति धर्म या समुदाय दिखाई नहीं देता है।

रोट्रेक्ट क्लब के कोऑर्डिनेटर रमाशंकर कुशवाहा ने कहा कि युवाओं को ऐसे पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए ताकि समाज में एकता का भावना पैदा हो सके रक्तदान करने से हम किसी की जान बचा सकते हैं। रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से रेडक्रॉस के सचिव श्रवण तिवारी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश केसरी, सचिव एस एम साहिल, रेड क्रॉस उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, रोटरी के मनीष पांडे, मनोज वर्मा, सुनीता सिंह, डिंपल सिंह, अजय कुमार, मनीष कुमार, राज गुप्ता, सरस्वती देवी, आनंद प्रभाकर, प्रिंस कुमार, विवेक कुशवाहा, आस्था राय, रमेश गुप्ता, शैलेश राय, दिवाकर लोहिया, अजय सिंह शामिल रहे वही मेडिकल में  तोहर आलम, विनीता कुमारी, अंजू कुमारी, संतोष कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, मुकेश कुमार, अनुराग कुमार, अमर सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button