OTHERS

यूपी के विनायक सिंह ने दिल्ली केशरी मोहित कुमार को हरा शील्ड व 71 हजार के इनाम पर कब्ज़ा जमाया 

शारद पूर्णिमा पर नियाजीपुर में आयोजित दंगल में देश के कई राज्यों के पहुंचे पहलवान 

न्यूज़ विज़न ।  बक्सर

शरद पूर्णिमा पर जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत नियाजीपुर में महावीरी पूजा समिति द्वारा  आयोजित त्रिदिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें भारत के कई राज्यों से पहलवान आये हुए थे। जिसमें यूट्यूब के फेमस पहलवान मौसम अली भी पहुंचे थे।

दंगल का उदघाटन करते शिवनग विजय

इस दंगल में सबसे महंगी कुश्ती उत्तर प्रदेश केसरी विनायक सिंह और दिल्ली केसरी मोहित कुमार के साथ खेली गई जिसका इनाम 71000 हजार रखा गया था जिसमें उत्तर प्रदेश के  विनायक सिंह ने दिल्ली केसरी को चीत करते हुए पुरस्कार पर कब्जा जमाया। कार्यक्रम का उद्घाटन डुमराँव राज परिवार के शिवांग विजय सिंह के द्वारा पिता काटकर किया गया। साथ मे समिति के अध्यक्ष एकराम पाठक, सचिव उमाशंकर पाठक, रविशंकर पाठक, मारकंडे पाठक अभय शंकर पाठक,डा नवीन शंकर पाठक, मनोज पाठक ( मंच संचालक) हरेंद्र पाठक, संजय पाठक, जनमेजय पाठक, जगी पाठक, शंभू खरवार ,धनजी पाठक, प्यारेलाल प्रसाद, परशुराम पाठक, शुरेन्द्र पाठक, भोला ओझा, कमल सिंह, अभिषेक मिश्रा, गिरिश कुमार रायआदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button