युवा राजद के प्रदेश महासचिव बने रामाशंकर कुशवाहा, बधाइयों का लगा तांता




न्यूज विजन । बक्सर
सोमवार को छात्र नेता रामाशंकर कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और देश के युवा नेता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह निर्देशानुसार युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने मेरे ऊपर भरोसा करते हुए मुझे युवा राजद के प्रदेश महासचिव बनाया है। रमाशंकर कुशवाहा ने कहा कि यह जिम्मेदारी मिली है जिसे मैं निष्टा पूर्वक और ईमानदारी से निभाऊंगा और संगठन की मजबूती के लिए और पूरी मेहनत और लगन से कार्य कर पार्टी को मजबूत करेंगे।
रामाशंकर कुशवाहा ने शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के साथ अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने और पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है मैं प्रदेश नेतृत्व को भरोसा दिलाता हूं की युवा राजद को मजबूत करने का काम करेंगे। वही प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर राजद के जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव, प्रदेश महासचिव निर्मल कुशवाहा, जिला प्रधान महासचिव धनपत चौधरी, युवा राजद के अध्यक्ष सत्येंद्र आजाद , भुट्टू खान, मुन्ना कुशवाहा, अजय कुशवाहा, दीपक यादव, चंदन यादव, पुष्पेंद्र कुशवाहा एवं दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया।









