युवाओ के उत्थान के लिए संघर्षरत है उपेंद्र कुशवाहा : हिमांशु पटेल




न्यूज विजन | बक्सर
सोमवार को युवा लोक जनता दल के तत्वाधान में युवा चेतना परिचर्चा नगर के ज्योति प्रकाश चौकी स्थित सिटी पैलेस में आयोजित किया गया। परिचर्चा में युवा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल एवं युवा प्रदेश प्रधान महासचिव अरुण कुशवाहा उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा लोक जनता दल के अध्यक्ष कमलेश कुमार राम ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने कहा कि बिहार के युवा शिक्षा एवं रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं को रोजगार देने का वादा किए थे। उनका वादा सिर्फ वादा बनकर रह गया। यहां के नौजवानों के हक के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अनवरत संघर्ष करते रहे हैं। युवाओं के अच्छी शिक्षा मिले एवं बेरोजगारी की समस्या का समाधान हो सके इसके लिए युवा लोक जनता दल संघर्ष करता रहेगा। यदि मौका मिले तो बिहार के युवाओं को की समस्याओं का पार्टी प्रथम प्राथमिकता देगी। साथ ही पटेल ने युवाओं से कहां की आप हमारा साथ दें आपकी समस्याओं के लिए हम संघर्ष के रास्ते चल पड़े पड़े हैं। इस परिचर्चा में मुख्य रूप से युवा प्रदेश अध्यक्ष उपाध्यक्ष उमाशंकर पासवान, प्रदेश महासचिव हिटलर कुशवाहा, युवाराज वसुंधरी, जिला अध्यक्ष विंध्याचल सिंह कुशवाहा, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, जोगेंद्र चौहान, युवा उपाध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा, सुकुल राम, दिनानाथ ठाकुर, बिहारी पासवान, संतोष गोंड, भृगुनाथ रजक, रामवतार राम, सत्येंद्र सिंह, भीम कुशवाहा, रामजीत गोंड, हीरा कुशवाहा इत्यादि उपस्थित रहे। सभा का संचालन प्रदेश महासचिव युवाराज वसुंधरी ने किया।

