POLITICS
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सोहनीपट्टी में घर-घर से किया गया मिट्टी इकठ्ठा




न्यूज विजन । बक्सर
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत दिल्ली में होने वाले अमृत वाटिका निर्माण के लिए नगर अध्यक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में सोहनीपट्टी स्थित गौरी शंकर मंदिर परिसर में घर-घर से मिट्टी इकठ्ठा किया गया। नगर अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्यक्रम से देश के लिए शहीद जवानों के प्रति घर घर से संवेदना को जोड़ा गया है।
उक्त कार्यक्रम में बैकुंठ नाथ शर्मा, शिवजी खेमका, मनोज पांडेय, हिमांशु चतुर्वेदी, बसंत कुमार, राजेश सिन्हा , प्रहलाद गुप्ता, राजीव नंदन वर्मा, रामनारायण गोंड , अवध बिहारी मिश्र, दीपक दूबे, मुन्ना शर्मा, प्रभाकर तिवारी, अमृता देवी, अनुज श्रीवास्तव, पवन चौरसिया, राजू यादव, मिथुन शिंदे, आयुष वर्मा, विनोद कुमार शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद, राधा गोविंद शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्य रूप से भाग लिया









