OTHERS

मातृ शक्ति सम्मेलन में महिलाओ की समाज मे बढ़ती चुनौतीयों पर हुयी चर्चा

न्यूज़ विज़न ।  बक्सर 

रविवार को शहर के पांडेयपट्टी गुमटी के समीप आशीर्वाद वैंक्वेट हॉल में मातृ शक्ति सम्मेलन का आयोजन महिला समन्वय भोजपुर विभाग द्वारा की गई। जिसकी अध्यक्षता महिला समन्वय भोजपुर विभाग की विभाग संयोजिका एवं राष्ट्र सेविका समिति विभाग की विभाग कार्यवाहिका ओम ज्योति भगत ने किया। वही कार्यक्रम का विधिवत उद्धघाटन मुख्य अतिथि डॉ विनीता सिंह सहाय, पूनम सिंह, डॉ कनकलता एवं ओम ज्योति भगत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित कर की गई।

मातृ शक्ति सम्मेलन में शामिल महिलाये

उद्घाटन के पश्चात्त सरस्वती शिशु मंदिर की बच्चियों द्वारा अतिथियों का स्वागत स्वागत गान गाकर की गई। सभी सम्मानित अतिथियों को मोमेंटो एवं साड़ी देकर उनका अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया। मुख्य वक्ता के रूप मे डॉ विनीता सहाय नें महिलाओ का समाज मे बढ़ता भागीदारी एवं शिक्षा के क्षेत्र मे महिलाओ की बढ़ती रूचि पर चर्चा की। महिलाओ की समाज मे वर्तमान मे बढ़ती चुनौतीयों पर भी चर्चा किया। डॉ कनकलता नें महिलाओ के विशिष्टता की विशेष चर्चा की किस प्रकार महिलाये समाज मे विपप्ति परेशानी से जूझते हुवे भी सारे कार्यों का निर्वहन बहुत सुन्दर रूप मे करती है। उन्होंने महिलाओ के इस जिक्र मे माता सीता से लेकर द्रोपदी की अनन्य चुनौतियों से गुजरते हुए किस प्रकार एक महिला इज्जत मान प्रतिष्ठा को बनाए रखी उसका बहुत सुन्दर जिक्र किया। एवं कार्यक्रम का समापन ओम ज्योति भगत सुनीता हेल्दीकर, वर्षा पाण्डेय एवं सुनीता जी द्वारा किया गया समापन। समाप्ति के दौरान ओम ज्योति भगत ने लोगों की प्यार भीड़ अपनापन से भाव विभोर हो गई और कहा की शायद हमें भी इस चीज की एहसास नहीं होंगा की इतने भारी संख्या मे महिला बहने शामिल होंगी। सभी नें जमकर इस कार्यक्रम की चर्चा किया और कार्यक्रम की समाप्ति वन्दे मातरम गीत से की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button