भाजपा ने मनाई अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि
अटल जी एक कुशल नेतृत्वकर्ता और प्रशासक थे : हिमांशु




न्यूज विजन | बक्सर
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी नगर कमिटी द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर मौजूद सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अजय वर्मा ने की। जबकि पार्टी के वरीय नेता वैकुंठ नाथ शर्मा ने बाजपेयीजी के व्यक्तित्व, कृतित्व और जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सह कैमूर के जिला प्रभारी हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी तीन बार देश के पीएम बने। वे कुशल नेतृत्वकर्ता और प्रशासक थे। उन्होंने राष्ट्रीय राज मार्ग, सर्व शिक्षा अभियान, परमाणु परीक्षण जैसे ऐतिहासिक कार्य किया है। भारत सरकार ने उन्हें पद्म विभूषण भारत रत्न से सम्मानित किया है।
श्रद्धांजलि सभा को भाजपा नेता शिवजी खेमका, अधिवक्ता तेज प्रताप सिंह छोटे, शशि भूषण तिवारी, अमृता देवी, अवध बिहारी मिश्रा, राजू यादव, चंदन ठाकुर, अक्षय ओझा, सोनू राय, श्रीमन तिवारी, पवन चौरसिया, अमृत गुप्ता, मुकेश पांडेय, अनिल पांडेय, रविरंजन, एसके सिंह, मिथुन शिंदे, दीपक केसरी, गणेश कुमार शर्मा आदि ने संबोधित किया।
वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी जिला बक्सर की ओर से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि ज्योति चौक स्थित एक मैरेज हॉल में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय व संचालन जिला महामंत्री निर्भय राय ने किया। कार्यक्रम में लोकसभा के संयोजक राजवंश सिंह ने जनसंघ काल से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक स्व. अटलजी के किए गए कार्यों और उपलब्धियां की चर्चा की। साथ ही राष्ट्रहित में किए गए कार्यो एवं भारत विश्व गुरु बने इसके लिए किए गये प्रयासों को बताया। पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने कहा कि अटलजी स्वच्छ छवि एवं मिलनसार तथा उच्च व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। महामंत्री पूनम रविदास ने कहा कि अटलजी राष्ट्र कवि थे एवं उच्च कोटि के राजनेता थे।
बैठक में उपस्थित प्रदीप दुबे, मनोज पांडेय, इंदु देवी, मीना सिंह कुशवाहा, इंद्रेललेश पाठक, संत सिंह, मिठाई सिंह, सुनील सिंह, दीपक पांडेय, हिरामन पासवान, सोनू राय, रमेश वर्मा, शंकर केसरी, धर्मेंद्र पांडेय, उदय गुप्ता, आशानंद सिंह, ज्वाला सैनी, सुमन श्रीवास्तव, कमलेश मिश्रा, अनु मिश्रा, सुनील कुमार, उमाशंकर राय मौजूद थे।

