ब्राह्मण समाज की बैठक में बाहरी लोकसभा प्रत्याशी थोपने का किया विरोध
दिनारा विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय बाजार में हुयी बैठक




न्यूज़ विज़न। रोहतास
रोहतास जिला अंतर्गत दिनारा विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय बाजार में जगदीप मैरेज हाल परिसर में ब्राह्मण समाज की बैठक प्रदीप पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित हुए।








बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने बक्सर लोकसभा से वर्तमान सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का टिकट कटने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को इस पर पुनर्विचार करने का मांग किया। वही उपस्थित सदस्यों का आरोप है कि अश्विनी चौबे का टिकट काटने के बाद पुनः एक बाहरी व्यक्ति को टिकट देने का क्या औचित्य है। यह बक्सर के ब्राह्मण समाज के सम्मान के साथ भद्दा मजाक किया गया है। यदि केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व इसे गंभीरता से लेते हुए विचार नहीं किया तो आने वाले दिनों में दिनारा से शुरू यह चिंगारी बक्सर लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा में फैलेगी और विरोध तेज होगा। बैठक में प्राचार्य शैलेन्द्र ओझा, बलिराम मिश्रा, परशुराम तिवारी, जितेन्द्र पाठक, रणविजय पाठक, शहरी तिवारी, धनंजय चौबे , सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।



