



बक्सर। जिला अंतर्गत ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के बिचला टोला क्षेत्र स्थित एक घर में पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट होने लगा। और एक के बाद एक कई धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। स्थानीय लोग दहशत में हो गए और घरों से बाहर निकल गए। तब पता चला कि एक घर में जहां पटाखा बनाने का कार्य होता है वही विस्फोट हुआ है। बाद में स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया तथा भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसपी मनीष कुमार स्वयं पहुंच गए हैं और फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं। मामले की जांच के लिए एफएसल की टीम बुलाई गई है।
वही स्थानीय लोगो से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी मोहम्मद मुस्लिम के घर से धुआं निकल रहा है। जब लोग वहां पहुंचे तो और भी धमाके अंदर हो रहे थे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर को खुलवाना चाहा लेकिन, घर अंदर से बंद था बाद में पुलिस ने किसी तरह घर खुलवाया और पटाखा बनाने वाले मोहम्मद मुस्लिम नामक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पटाखा बनाने के दौरान ही विस्फोट हो गया है, जिसमें उनके पुत्र मोहम्मद शहजाद घायल हो गए। उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा के किसी निजी अस्पताल में ले जाया गया।

