बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला पर कार्रवाई व यूसीसी बिल के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च




न्यूज विजन । बक्सर
गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन, इंडिया का बिहार प्रदेश इकाई
द्वारा जिले में मध्यप्रदेश के सिन्धी जिले के बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला पर कार्रवाई और यूसीसी बिल के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया। जिसका नेतृत्व जीएसयू के जिला अध्यक्ष शंकर गोंड ने किया वही मार्च में प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा गोंड भी शामिल रहे। आक्रोश मार्च ज्योति प्रकाश चौक से निकलकर अंबेडकर चौक तक गया। इस दौरान कृष्णा गोंड ने कहा कि मध्य प्रदेश के सिन्धी जिले में आदिवासी व्यक्ति के ऊपर बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला ने पेशाब कांड कर अमानवीय घटना को अंजाम दिया है। जिसको लेकर पूरे देश के आदिवासियों में आक्रोश है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 294 एवं 504 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। लेकिन आदिवासी समाज के पीड़ित व्यक्ति को न्याय नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को न्याय तभी मिलेगा जब आरोपी को आजीवन कारावास हो ताकि इस तरह के अमानवीय घटना फिर कभी देश में ना हो और इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। शंकर गोंड ने कहा कि आदिवासी समाज को समान नागरिक संहिता यूसीसी बिल का विरोध करता है। माना जाता है कि आदिवासी लोगों की अलग रीति-रिवाज, परम्परा, संस्कृति और अधिकार हैं। देश की आजादी के 75 वर्षों बाद देश के समस्त आदिवासी के संवैधानिक अधिकार के विरूद्ध समान नागरिक संहिता” बिल अगले लोकसभा सत्र में लाया जा रहा है। यदि समान नागरिक संहिता आदिवासी समुदाय पर लागू होता है, तो हमें समान्य नागरिक घोषित हो जाने पर क्या नुकसान होगा, वह आप-हम अच्छी तरह से जानते हैं।

