बिहार से यूपी को जोड़ने वाला कर्मनाशा पुल 30 सितंबर तक बंद




न्यूज विजन । बक्सर
बिहार और यूपी को जोड़ने वाला जिला के चौसा में कर्मनाशा पुल की मरम्मती कार्य को लेकर आगामी 30 सितंबर तक परिचालन बंद कर दिया गया है। अब वाहनों के आवागमन के लिए यहां से 20 किलोमीटर दूर देवल पुल को वैकल्पिक मार्ग के तौर प्रयोग कर सकते है।
चौसा के समीप स्थित कर्मनाशा पुल के जर्जर होने के कारण इस पर एक साल पहले ही भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया था। पुल को पूरी तरह से सुचारू करने के लिए इसके मरम्मती का कार्य शुरू किया गया है। कुछ दिन के लिए एक लेन बंद किया गया था। लेकिन रविवार से पूरी तरह से दोनो लेन को बंद कर दिया गया। सिर्फ पैदल ही लोगो को पुल के रास्ते इस तरफ से उस तरफ जाने की अनुमति है।








पुल की मरम्मत कार्य उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा ही कराया जा रहा है। अभियंता रेहान कुमार द्वारा बताया गया की मरम्मत में कुल 3 करोड़ 5 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। पुल में 34 नए बेयरिंग तथा 14 जवाइन्टर लगाए जाएंगे। इसके अलावा पुल की रेलिंग भी नई बनाई जाएगी।

